स्वच्छता
हमारा प्रयास है कि हर गांव , हर शहर स्वच्छता की मिसाल बने हम केवल सफाई की बात नहीं करते, बल्कि उसे व्यवहार में लाकर लोगों को जागरूक करने का संकल्प लेते हैं। हमारी टीम गांव , गली जाकर लोगों को साफ-सफा ई के महत्व को समझा एगी और उन्हें स्वच्छता को अपनी दि नचर्या में शा मि ल करने के लिए प्रेरिप्रेरित करेगी । हम सा र्वजर्वनि क स्थानों , गलियों , मोहल्लों को साफ रखने हेतु आवश्यक सामग्री जैसे झाड़ू, डस्टबि न, सैनिसैनिटा इज़र आदि की व्यवस्था के लिए फंड भी उपलब्ध कराएंगे। हमारा मानना है कि "स्वच्छगां – स्वस्थ समाज" , और यह तभी संभव है जब हम सब मिलकर इस अभि या न का हिस्सा बनें।आइए, मिलकर स्वच्छ भारत के सपने को साकार करें।