प्राकृतिक आपदा
किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, भूकंप, तूफान या अन्य संकट के समय हमारी संस्था का प्रमुख उद्देश्य प्रभावित लोगों की तत्परता से सहायता करना है। हम न सिर्फ उन्हें सुरसुक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य करते हैं, बल्कि उनके लिए भोजन, स्वच्छ पानी , प्राथमिक चिकित्सा , दवाइयों की व्यवस्था और अस्थायी निवास की सुविधाएं भी उपलब्ध कराते हैं। हमारी टीम आपदा के दौरान ज़रूरतमंदों तक तुरंत राहत सामग्री पहुंचाने, बुज़ुर्गों, बच्चों और महिलाओं की विशेषश देखभाल करने तथा मानसि क और भावनात्मक सहयोग देने का भी प्रयास करती है। हमारा लक्ष्यहै कि कोई भी व्यक्ति संकट के समय अकेला महसूस करे और हर जरूरतमंद मं तक इंसा नियत का हाथ पहुंचे।चेहम मानते हैं – "आपदा में सेवा ही सच्ची मानवता है।"